हरिद्वार।
नीतू पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर हाल रावली महदूद का मोबाइल फोन सिडकुल की एक कंपनी के बाहर से छीन लिया गया था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।सिडकुल पुलिस ने राजा बिस्कुट चौक के पास एक युवक से चोरी के छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अशोक रावत के सुपुर्द की गयी।
उक्त धटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षककी निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी।
शुक्रवार को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजकुमार पुत्र राम वदन, निवासी ग्राम गौरी, थाना कोठी बाग, जिला महाराजगंज, उत्तर प्रदेश हाल विक्रम मास्टर का मकान रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार को राजा बिस्कुट अमन ढाबा के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बिना नम्बर की लाल रंग की प्लेटिना मोटरसाईकिल चेसिस नंबर md2a18az70db65720 के साथ गिरफ्तार किया गया।
शनिवार शाम पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को राजा बिस्कुट चौक के पास रुकने का इशारा किया। लेकिन युवक बाइक वापस लेकर भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर उसे रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से कई मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में उसने फोन झपट्टा मारने की बात कबूल कर ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि राजकुमार पुत्र राम वदन निवासी ग्राम गौरी थाना कोठी बाग जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश हाल रावली महदूद के पास से चोरी के छह मोबाइल फोन मिले हैं। आरोपित युवक को कोर्ट से जेल भेज दिया है। उसकी बाइक को सीज कर दिया है।
अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित छीना गया मोबाइल फोन के अलावा 05 अन्य मोबाइल जो अभियुक्त द्वारा सिडकुल क्षेत्र से पूछताछ पर छिनना बताया भी बरामद हुए। अभियुक्त को धारा 356, 379, 411 भादवि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।